सूरत. दल्ली के सीएम व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ऐलान किया कि अगर उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता में आती है तो यहां 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी. केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर इस समय गुजरात के दौरे पर हैं. गुजरात में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं.
सूरत में एक बैठक के दौरान केजरीवाल ने कहा कि हम बिना किसी कटौती 24 घंटे बिजली आपूर्ति देने की गारंटी देते हैं. साथ ही 31 दिसंबर 2021 से पहले जारी सभी लंबित बिजली बिल माफ किए जाएंगे. केजरीवाल ने दावा किया कि लंबित बिलों में से ज्यादातर बिल ऐसे हैं जिनमें गड़बड़ी है और बिजली कंपनियां ऐसे मामलों का निपटारा करने के लिए लोगों को परेशान कर रही हैं.
हमने दिल्ली-पंजाब में कर दिखाया: गुजरात के लोगों से केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली पहले से ही मुफ्त है. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आने के महज तीन महीने के भीतर वहां भी बिजली फ्री कर दी है. हम गुजरात के लोगों को भी यही राहत देना चाहते हैं.