राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी खड़गे

जयपुर . कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा कि राजस्थान में फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने अमीर लोगों को और अमीर तथा गरीबों को और गरीब बनाने का काम करने के लिए भाजपा पर निशाना साधा.

वैर (भरतपुर) में जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि हम गरीबों के लिए कुछ बोलें तो प्रधानमंत्री बोलते हैं ये सब रेवड़ी, पैसे बांट रहे हैं… गहलोत पूरा खजाना गरीबों पर लुटा रहे हैं …इससे क्या फायदा होगा? यह उनका कहना है… अरे भाई, हम तो गरीब लोगों को दे रहे हैं… आपने तो अमीरों का 15 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया … और जब हमने कहा कि किसानों का कर्जा माफ करो, तो आपने ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा, केंद्र युवाओं को गुमराह करने के लिए अग्निवीर योजना लेकर आया. अगर हमारी सरकार बनती है तो हम कोई रास्ता निकालेंगे.

कांग्रेस की गारंटी की नकल की जा रही खड़गे ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर चुनाव में कांग्रेस की ओर से जनता के लिए पेश की गई असल गारंटी की नकल करने और उसे अपने एजेंडा में शामिल करने का आरोप लगाया. खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, भाजपा के पास न नीयत है, ना नीति है. कांग्रेस ने राजस्थान व अन्य राज्यों में गारंटी के प्रारूप में जन-कल्याण के लिए ठोस कार्यक्रम दिए हैं. भाजपा ने काफी प्रयासों के बाद हमारी असल गारंटी की नकल करना बेहतर समझा… और चुनाव के पहले एजेंडा परोसने की नाकाम कोशिश की है. राजस्थान के लोग जानते हैं कि कांग्रेस ने काम किया है और हम हमारी सात गारंटी धरातल पर पूरी करेंगे.

अस्पताल में भर्ती इंजीनियर से मुलाकात की

खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को यहां के एसएमएस अस्पताल में दलित इंजीनियर हर्षादिपति वाल्मीकि से मुलाकात की. इन दोनों नेताओं ने इस मामले में आरोपी विधायक को भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव में टिकट दिए जाने की आलोचना की और इसे उसकी दलित विरोध सोच का नमूना बताया. हर्षाधिपति को पिछले साल धौलपुर में बाड़ी के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और उनके समर्थकों ने कथित तौर पर बेरहमी से पीटा था. कांग्रेस ने अपने विधायक मलिंगा को इस विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिया.

 

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button