कर्नाटक. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि हर राज्य को अपनी भाषा का उपयोग करने का अधिकार होना चाहिए और
अगर कोई छात्र उसी भाषा में परीक्षा देना चाहता है तो उसे इसकी अनुमति होनी चाहिए.
भारत जोड़ो यात्रा के तहत कर्नाटक के करीब 1,800 युवाओं से बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर बातचीत के दौरान राहुल ने उक्त बातें कहीं. उन्होंनेने कहा, भाषा आपके संवाद के माध्यम से बहुत बड़ी चीज है. भाषा आशा है, भाषा का अपना इतिहास है. उन्होंने कहा, प्रत्येक राज्य को अपनी भाषा के उपयोग की अनुमति होनी चाहिए.
‘उपक्रमों के निजीकरण की अनुमति नहीं देंगे ’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह सरकारी संपत्तियों के बड़े पैमाने पर निजीकरण के विचार से सहमत नहीं हैं. सत्ता में आने पर उनकी पार्टी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के निजीकरण की अनुमति नहीं देगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी राष्ट्रीय एवं राज्य – दोनों स्तरों पर एक रणनीति बनाएगी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित होगा.
उन्होंने कहा, ”प्रत्येक राज्य को अपनी भाषा के उपयोग की अनुमति होनी चाहिए और अगर कोई छात्र उस भाषा में परीक्षा देना चाहता है तो उसे उस भाषा में परीक्षा देने की अनुमति होनी चाहिए.” राहुल गांधी का यह बयान आईआईटी सहित तकनीकी और गैर-तकनीकी शिक्षण संस्थानों में भाषा के उपयोग से जुड़ी संसदीय समिति की हालिया सिफारिश को लेकर उत्पन्न विवादों के बीच आया है. संसदीय समिति ने कहा है कि इन संस्थानों में हिन्दी भाषी राज्यों में हिन्दी और अन्य राज्यों में वहां की स्थानीय भाषा में शिक्षा दी जानी चाहिए और अंग्रेजी वैकल्पिक भाषा होनी चाहिए.