चुनावी साल में मंत्री मोहन मरकाम का बड़ा बयान, कहा – ‘मैं भी विधायक हूं मेरी भी टिकट अभी कन्फर्म नहीं है’ …
चुनावी साल में मंत्री मोहन मरकाम का बड़ा बयान, कहा - 'मैं भी विधायक हूं मेरी भी टिकट अभी कन्फर्म नहीं है' ...

न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसकी तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टी लग गई है। सत्ता के शीर्ष पर पहुंचने के लिए राजनैतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ चुनावी रणनीति तैयार करने में जुट गई हैं। इसी बीच मंत्री मोहन मरकाम का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने यह बयान कल बैकुंठपुर और मनेंद्रगढ़ प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते वक़्त दिया। उन्होंने विधयाको के टिकट कटने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मैं भी विधायक हू, लेकिन मेरी भी टिकट अभी कन्फर्म नहीं है। आगे कहा कि टिकट काटना या देना हाईकमान का काम है, जो सभी के लिए मान्य होता है। मैं भी विधायक हूं मेरी भी टिकट अभी कन्फर्म नहीं है। वहीं उन्होंने सत्ता और संघठन के बीच तालमेल से 75 प्लस के साथ सरकार बनाए जाने की बात भी कही।