ट्रेन में सीट को लेकर हत्या

जयपुर. जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में जगतपुरा रेलवे स्टेशन पर 2 बदमाशों ने एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर बस्सी निवासी चन्द्राश मीणा (50) का कुछ युवकों से विवाद हो गया था. चन्द्राश मीणा जगतपुरा स्टेशन पर उतर कर चाय की दूकान के पास खड़ा था तभी जितेन्द्र मीणा और उसके साथी वहां आए. चारण ने बताया कि जितेंद्र और उसके साथी ने चन्द्राश की पिटाई की जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे घायल अवस्था में जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस संबंध में जितेन्द्र मीणा और उसके साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.