नई दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की हांगकांग स्थित कुछ कंपनियों के रत्न, जेवरात और बैंक में जमा 253.62 करोड़ रुपये की राशि जब्त की है.
केंद्रीय एजेंसी ने एक बयान में कहा कि हांगकांग में नीरव मोदी समूह की कंपनियों की कुछ संपत्तियों की पहचान वॉल्ट (बैंक में धन तथा अन्य कीमती वस्तु सुरक्षित रखने का कमरा) में रखे गए रत्न और जेवरात तथा वहां मौजूद खातों में जमा राशि के रूप में की गई है.
बयान में कहा गया है इन संपत्तियों को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत अस्थायी रूप से जब्त किया गया है. इसमें कहा गया है कि बैंक खातों में 3.098 करोड़ (अमेरिकी) डॉलर और 57.5 लाख हांगकांग डॉलर जमा थे, जो 253.62 करोड़ रुपये (22 जुलाई 2022 की तारीख तक) के बराबर हैं.
गौरतलब है कि 51 साल के नीरव मोदी अभी ब्रिटेन की जेल में कैद हैं. वह पंजाब नेशनल बैंक से दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी के मामले में मुख्य आरोपी है. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. ईडी ने कहा कि नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही लंदन में आखिरी चरण में है.