विधानसभा चुनाव नतीजे LIVE

राजनीति

नीतीश ने अपने पास रखा गृह मंत्रालय, तेजस्वी के जिम्मे स्वास्थ्य विभाग, तेज प्रताप को वन विभाग की जिम्मेदारी

पटना, 16 अगस्त बिहार में नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के विस्तार के कुछ ही देर बाद मंत्रालयों और विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामान्य प्रशासन विभाग और गृह मंत्रालय अपने पास रखा है वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य मंत्रालय और पथ निर्माण विभाग का दायित्व सौंपा गया है.

वित्त विभाग की जिम्मेदारी विजय कुमार चौधरी को मिली है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार में मंगलवार को ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. इसके तुरंत बाद मंत्रियों के बीच मंत्रालयों और विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया.

नीतीश कुमार ने अपने जिम्मे सामान्य प्रशसन विभाग, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी सहित वैसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं किया गया रखा है. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पास स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास तथा ग्रामीण कार्य विभाग का दायित्व सौपा गया है.

पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री रहे विजय कुमार चौधरी को वित्त, वाणिज्य कर और संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है जबकि विजेंद्र प्रसाद यादव को उर्जा और योजना एवं विकास, आलोक मेहता को राजस्व एवं भूमि सुधार, तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा आफाक आलम को पशु एवं मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

जदयू के नेता अशांेक चौधरी फिर से भवन निर्माण मंत्री होंगे तथा श्रवण कुमार को भी फिर से ग्रामीण विकास का दायित्व दिया गया है.

सुरेंद्र प्रसाद सादव सहकारिता मंत्री बनाए गए है जबकि रामानंद यादव खान और भूतत्व मंत्री की जिम्मेदारी निभाएंगें. लेसी सिंह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगी जबकि मदन सहनी समाज कल्याण, कुमार सर्वजीत पर्यटन विभाग, ललित कुमार यादव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, संतोष कुमार सुमन अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण, संजय कुमार झा जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग संभालेंगे.

इसके अलावे शीला कुमारी को फिर से परिवहन विभाग का दायित्व सौंपा गया है जबकि समीर कुमार महासेठ को उद्योग विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदउारी सौंपी गई है. प्रो. चंद्रशेखर राज्य के नए शिक्षा मंत्री होंगे तथा सुमित कुमार सिंह विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सुनील कुमार मद्य निषेध और अनिता देवी को पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है.

जितेंद्र कुमार राय को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, जयंत राज को लघु जल संसाधन, सुधाकर सिंह को कृषि, जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण, मुरारी प्रसाद गौतम को पंचायती राज, और कार्तिक कुमार को विधि मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. शमीम अहमद को गन्न उद्योग, शाहनवाज को आपदा प्रबंधन, सुरेंद्र राम को श्रम संसाधन तथा इसराईल मंसूरी को सूचना प्रावैधिकी मंत्री बनाया गया है.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ब्रह्ममुहूर्त में उठने के लाभ कुछ रोचक सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्न और उनके उत्तर बच्चा बन रहा गुस्सैल तो करें ये काम भारतीय इतिहास से जुड़े कुछ दिलचस्प प्रश्न और उत्तर