नहीं बढ़ रही मुसलमानों की आबादी मोहन भागवत को ओवैसी का जवाब

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भारत में धार्मिक असंतुलन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मुसलमानों की आबादी बढ़ नहीं रही, बल्कि गिर रही है. दरअसल, विजयदशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भाषण में जनसंख्या का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि जनसंख्या असंतुलन के मुद्दे को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. एक जनसभा के दौरान ओवैसी ने कहा,  मुसलमानों की आबादी नहीं बढ़ रही है. तुम बेकार में टेंशन में मत डालो, नहीं बढ़ रही है. आबादी गिर रही है हमारी…. मुसलमानों का TFR गिर रहा….’ उन्होंने कहा कि दो बच्चे पैदा करने के बीच सबसे ज्यादा अंतर मुसलमान रख रहे हैं. उन्होंने सवाल किया, ‘सबसे ज्यादा कंडोम कौन इस्तेमाल कर रहा? हम इस्तेमाल कर रहे. मोहन भागवत इसपर नहीं बोलेंगे.’

संघ प्रमुख के बयान को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मोहन भागवत बोलते हैं कि भारत में मजहबी इम्बैलेंस हो रहा है और आबादी पर सोचना पड़ेगा. टोटल फर्टिलिटी रेट (TFR) दो फीसदी है. देश में सबसे ज्यादा टीएफआर मुसलमानों का गिरा है. भागवत से पूछना चाहते हूं कि 2000 से 2019 तक 90 लाख हिंदू बहनों की संतानें गायब हैं, अंग्रेजी में इसे फीमेल फेटिसाइड (कन्या भ्रूण हत्या) बोलते हैं. मालूम हुआ बच्ची और आउट. भागवत इस पर क्यों नहीं बोलते?”

ओवैसी ने कहा कि कुरान में बेटियों का मारना सबसे बड़ा अपराध बताया गया है. मुसलमान अगर 1000 लड़के पैदा कर रहे हैं तो 943 बेटियां पैदा कर रहे हैं जबकि हिंदू भाई 1000 बेटे पैदा कर रहे हैं तो 913 बेटियों के जन्म दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस आंकड़े पर भागवत बात क्यों नहीं करते हैं? ओवैसी ने कहा, ”मुसलमानों की आबादी नहीं बढ़ रही है. तुम न ख्वाह-मखाह टेंशन में मत आ जाओ कि अरे आबादी बढ़ रही है. नहीं बढ़ रही है. आबादी गिर रही है हमारी.”

मुसलमानों के जनसंख्या नियंत्रण पर यह बोले ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भागवत पर निशाना साधते हुए कहा, ”मुसलमानों का TFR गिर रहा है. टेंशन मत लो. एक बच्चे के बाद दूसरे बच्चे को पैदा करने में सबसे ज्यादा समय कौन दे रहा, मालूम है आपको? मुसलमान कर रहा है. सबसे ज्यादा कंडोम कौन इस्तेमाल कर रहा है? हम इस्तेमाल कर रहे हैं. मोहन भागवत इस पर नहीं बोलेंगे. मैं फैक्ट बता रहा हूं. पॉपुलेशन कहां बढ़ रही है मोहन भागवत साहब. आप डेटा रखकर बात करो न. डेटा रखकर नहीं बात करेंगे.’

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button