हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं. आज यानी बुधवार को भी भी पीएम मोदी की हिमाचल प्रदेश में कई रैलियां हैं. लेकिन रैली में जाने से पहले पीएम मोदी का काफिला अचानक रुक गया. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश में एक रैली में जाने के दौरान उनके काफिले को सामने से आता एंबुलेंस दिखाई दिया, जिसके बाद पीएम मोदी का पूरा काफिला एंबुलेंस के गुजरने तक रुका रहा.
पीएम मोदी हिमाचल के हमीरपुर की रैली में जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में एंबुलेंस आ गया. पीएम ने प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए अपने काफिले को रुकवा लिया और एंबुलेंस को जाने के लिए जगह दी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर कई लोग शेयर कर रहे हैं.
गुजरात में भी पीएम मोदी ने रुकवा दिया था काफिला
पीएम मोदी की यह संवेदनशीलता गुजरात में भी पिछले महीने देखी गई थी. पीएम ने अहमदाबाद से गांधीनगर जाते समय रास्ते में एक एंबुलेंस को देखा तो तुरंत अपना काफिला रुकवा दिया था. उस वक्त भी पीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हुआ था.
पीएम मोदी का काफिला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा का है. जहां से हमीरपुर की रैली में जाने से पहले पीएम मोदी का काफिला अचानक रुक गया. इसी समय एक एंबुलेंस वहां से निकली. दरअसल, पीएम मोदी ने एक एंबुलेंस को रास्ता देने के अपना पूरा काफिला रुकवा दिया. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह पीएम मोदी ने अपने काफिले को एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रुकवा दिया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश के चंबी में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार प्रहार किया. पीएम ने कहा कि अब दो ही राज्यों में कांग्रेस की सरकार बची है, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में. लेकिन यहां से कभी विकास की नहीं, सिर्फ आपसी झगड़े की खबरें आती हैं. पीएम ने हिमाचल से चले तीर से कई निशाने साधे. माना जा रहा है कि उन्होंने अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर भी चुटकी ली जो इस समय गुजरात और हिमाचल चुनाव में व्यस्त हैं.