
सारंगढ़. वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा जिले मे अवैध कार्य जुआ -सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया हैं, जिनके निर्देशानुसार थाना प्रभारी विजय गोपाल को जरिए मुखबिर मोबाइल से सूचना मिला की सुभाष चौक एवं बाजार चौक गली मे सट्टा पट्टी के माध्यम से अंको पर दांव लगाकर सट्टा खिला रहा है.
सूचना पर प्रधान आरक्षक कुंवर टोप्पो, सोन साय यादव आरक्षक अशोक पटेल, कन्हैया चौहान मिंकेतन पटेल दिनेश कुमार के साथ् मुखबीर के बताएं जगह पर रेड की कारवाई किया गया. आरोपी रामचंद्र सिदार पिता महेत्तर सिदार निवासी डभरा के कब्जे से एक नग मोबाइल एवं सट्टा पट्टी एवं डाट पेन आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाइल, 1 नग डाट पेन, हाथ से लिखी सट्टा पट्टी लिखा नगदी रकम 1550 रूपए. शिव प्रसाद चौहान पिता स्वर्गीय विदेशी चौहान निवासी डभरा के कब्जे से डाट पेन हाथ से लिखी सट्टा पट्टी नगद् 840 रूपए.टीकाराम महंत पिता दुर्लभ दास महंत बरमकेला के कब्जे से एवं डाट पेन हाथ से लिखी सट्टा पट्टी लिखा नगद् 1360 रूपए जब्त किया गया.