राजनीतिराष्ट्र

Prashant Kishor ने नीतीश के बयान पर कसा तंज, 6 महीने बाद पूछेंगे किसे कितनी ABCD आती है

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एनडीए से गठबंधन तोड़ने के बाद राष्ट्रीय राजनीति में भी एक्टिव हो गए हैं. इस दौरान बिहार में सक्रिय राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने भी नीतीश पर हमला बोला था. इसके बाद नीतीश ने पीके के राजनीति ABCD ज्ञान पर भी सवाल उठाए थे. इसके बाद अब प्रशांत किशोर ने कहा है कि वे 6 महीने किसे कितनी ABCD आती है और किसे XYZ आता है.

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कहा, “17 साल CM रहने के बाद नीतीश कुमार ने माना है कि 10 लाख नौकरियां दी जा सकती हैं. वह एक बड़े नेता हैं, उन्हें ए टु जेड से सब कुछ पता है जबकि दूसरों को कुछ नहीं पता. प्रशांत किशोर ने कहा कि 12 महीने बीतने दें फिर मैं पूछूंगा कि कौन ‘ABC’ जानता है और कौन ‘XYZ’.

प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “17 साल मुख्यमंत्री रहने के बाद आपको याद आया कि 10 लाख सरकारी नौकरी दी जा सकती है. अगर आप किसी को दे सकते हैं या दे सकते थे, तो अभी तक रुके हुए क्यों थे? पहले ही दे देना चाहिए था लेकिन चलिए नीतीश कुमार इतने बड़े नेता हैं कि उनको ए से लेकर जेड तक पता है. दूसरे को तो एबीसी भी नहीं आता है. तो उन्होंने कहा है कि 10 लाख नौकरी दे देंगे, तो हमने भी कहा है कि साहब आप 10 लाख नौकरी दे दीजिए, आप ठीक कह रहे हैं. तो हमलोग जैसों को अभियान चलाने की क्या जरूरत है?”

इससे पहले भी प्रशांत किशोर नीतीश कुमार पर हमलावर हो चुके हैं. उन्होंने एनडीए से गठबंधन तोड़ने वाले मामले में नीतीश पलटूराम बता दिया था. वहीं हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर यानी पीके पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि प्रशांत किशोर को बिहार के बारे में ABC भी नहीं पता है.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साथ दिखे महाकुम्भ स्नान का क्या है महत्व ? Pushpa 2 की प्रीमियर के दौरान भगदड़ ,महिला की मौत सलमान के शूटिंग सेट पर घुसा संदिग्ध व्यक्ति,दी बिश्नोई की धमकी