Raju Srivastava Death: राजू श्रीवास्तव पिछले 40 दिनों से एम्स अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन अब उनके निधन की खबर है.
हम सब के पसंदीदा कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे. वे पिछले 40 दिनों से एम्स अस्पताल में भर्ती थे और अपनी जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे थे. डॉक्टरों की एक टीम लगातार उन्हें ठीक करने का प्रयास कर रही थी. बता दें कि राजू होटल के जिम में सुबह वर्कआउट कर रहे थे.
इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए थे. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजू ने 2014 में भाजपा जॉइन की थी. राजू श्रीवास्तव की एंजियोग्राफी की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉक मिला था.