छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंब्रेकिंग न्यूजराजनीति
विधानसभा चुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला जारी, बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, इन्होने थामा कांग्रेस का दामन..
विधानसभा चुनाव से पहले दल बदलने का सिलसिला जारी, बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, इन्होने थामा कांग्रेस का दामन..

न्यूज़ डेस्क : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव इसी साल होना है, जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी भी शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होगा। जिसे लेकर दोनों पार्टियों ने अपनी कमर कास ली है। कांग्रेस जहां रिपीट होने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है, वही बीजेपी सत्ता में वापिस आने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। इसी बीच एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। बीजेपी पार्षद पुष्पा साहू कांग्रेस में शामिल हो गई है। PCC चीफ दीपक बैज ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। महापौर और सभी पार्षदों ने सीएम से मुलाकात की है।