दिल्ली में हुई छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा,देखने को मिल रहे कई बदलाव…
दिल्ली में हुई छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बड़ी बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा,देखने को मिल रहे कई बदलाव...

रायपुर : छत्तीसगढ़ में चुनावी साल चल रहा है। इसी बीच दिल्ली में मल्लिकार्जुन खडगे की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में राहुल गांधी भी शामिल हुए थे। साथ ही सीएम भूपेश बघेल, मोहन मरकाम समेत कई दिग्गज मौजूद थे। इस दौरान कई मुद्दों को लेकर चर्चा भी हुई है।आपको बता दे इस बैठक के बाद कई बदलव भी देखने को मिले। कल हुई बैठक के बाद टीएस सिंह देव को डिप्टी सीएम बनाया गया है। जबकि नंदकुमार साय को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। लगातार दो दिन में बैठक के बाद आए बदलाव से अब यह भी कयास लगाए जा रहे है की आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की राजनीती में खलबली मचने वाली है। इस बैठक में हुई चर्चो को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा के साथ लोकसभा की तैयारी करेगी। जिससे कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में सफलता मिलेगी। दिल्ली में हुई इस बैठक में यह रणनीति बनी है।