आदिवासी संस्कृति और परंपरा के संवर्धन के लिए है यूसीसी : भाजपा

रायपुर. समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने पलटवार किया है. डॉ. रमन सिंह ने कहा, यूसीसी का मामला आदिवासी संस्कृति और परंपरा के संरक्षण और संवर्धन के लिए है. आज पूरे देश में अलग-अलग समाज के अलग-अलग कानून हैं. अलग से यूसीसी का कोई असर नहीं होगा.
सांसद सुनील सोनी ने ने कहा, किसी विशेष समुदाय को लेकर चिंता की जरूरत नहीं है. भारत हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी का देश है. सरकार की 210 योजनाओं में भी किसी समुदाय को लेकर भेदभाव नहीं है. लेकिन कुछ राजनीतिक दल भ्रम पैदा करना चाहते हैं. वे असफल होंगे. विभिन्न समुदायों को अलग-थलग कर वोट बैंक बनाना कांग्रेस की पुरानी नीति रही है.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूसीसी को लेकर एक दिन पहले कहा था कि केवल हिंदू-मुसलमान की बात क्यों सोचते हैं ? हमारे आदिवासियों की परंपरा का क्या होगा. देश एक गुलदस्ता है, जिसमें सभी जाति-धर्म के लोग हैं. हमें सभी को स्वीकार करना पड़ेगा. भारतीय संविधान में सभी को मान्यता है.