
साल 2025 में कई स्टार किड्स बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं. इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda). एक्ट्रेस आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने इसी साल 18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) से बॉलीवुड में डेब्यू किया और दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कब्जा कर लिया था.
कौन हैं अनीत पड्डा
बता दें कि अनीत पड्डा (Aneet Padda) का बॉलीवुड से कोई सीधे तौर पर लेना-देना नहीं है. वो अमृतसर पंजाब की रहने वाली हैं. कई जगहों पर उनकी खूबसूरती के कारण उन्हें नेशनल क्रश तक कहा जा रहा है. उन्होंने अपने अभिनय और मेहनत के दम पर पहली फिल्म से ही शौहरत हासिल किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘सैयारा’ (Saiyaara) उनकी पहली फिल्म नहीं है. इससे पहले भी वह कई मूवी और सीरीज में दिखाई दे चुकी हैं, लेकिन ‘सैयारा’ ने अब उन्हें दुनिया भर में एक अलग पहचान दिला दी है.
DU के जीसस एंड मैरी कॉलेज से की पढ़ाई
एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर जीसस एंड मैरी कॉलेज (JMC) से अपनी पढ़ाई पूरी किया है. कई रिपोर्ट्स और उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक उन्होंने यहां ह्यूमैनिटीज में ग्रेजुएशन पूरा किया. स्कूली पढ़ाई उन्होंने स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से किया है,. कॉलेज के दिनों में वो पढ़ाई के साथ-साथ ऑडिशंस भी देती थीं. JMC स्टूडेंट्स काउंसिल को उनके इंस्टाग्राम पर फॉलो करना इस बात की गवाही देता है कि वो अपने कॉलेज से जुड़ी हुई हैं. यहीं से उनके सपनों ने उड़ान भरी जो उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आई.