
Jaipur bus accident:राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। चौमूं में एक स्कूल बस पलट गई, जिससे एक 12वीं की छात्रा की मौत हो गई और 9 अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह हादसा जयपुर-बीकानेर राजमार्ग (NH-52) पर वीर हनुमान मार्ग पुलिया पर हुआ। हादसे के समय बस में 40 बच्चे सवार थे। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद बच्चों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा। मृतक छात्रा का नाम कमला देवंदा था।
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय लोगों के मुताबिक, स्कूल की बस तेज रफ्तार से आ रही थी और उसे स्कूल की तरफ मुड़ना था, लेकिन अचानक बस पलट गई। कुछ लोगों का कहना है कि बस का ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। बस का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन दरवाजे के पास दबने से एक छात्रा की जान चली गई।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जयपुर-बीकानेर हाईवे (NH-52) पर जयपुर के चौमूं में स्कूल बस पुलिया से नीचे गिर गई। इस हादसे में 12वीं की छात्रा की मौत हो गई, जबकि 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं।
इस हादसे में छात्रा कोमल देवंदा (18) पुत्री शिशुपाल देवंदा, निवासी रामपुरा, डाबड़ी (चौमूं) की मौत हो गई। #चौमू #Chomu pic.twitter.com/2WRZF86slv— NARENDRA GURJAR (@narendra_g31672) February 5, 2025