
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी फाइनल टीम के एलान की आज आखिरी तारीख है। भारत ने मंगलवार को दो बदलाव कर अपनी निश्चित टीम की घोषणा की, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने फाइनल स्क्वॉड का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल चोट से ग्रस्त चल रही है। टीम के कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं और ऐसे में मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली को पांच बड़े बदलाव करने पड़े।
ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब टीम के तीन मुख्य तेज गेंदबाज कप्तान पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क अलग-अलग कारणों से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। कमिंस और हेजलवुड चोटिल हैं, जबकि स्टार्क ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से संन्यास ले लिया और मिचेल मार्श चोटिल हो गए हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी में कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करते दिखेंगे।
ये पांच खिलाड़ी बाहर, इन्हें मिला मौका
ऑस्ट्रेलियाई टीम से कमिंस, स्टार्क, हेजलवुड, स्टोइनिस और मार्श के रूप में पांच खिलाड़ी बाहर हुए और उनकी जगह शॉन एबॉट, बेन ड्वारशुइस, जेक फ्रेचर मैकगर्क, स्पेंसर जॉनसन और तनवीर सांघा को मौका दिया गया है। मुख्य चयनकर्ता बेली ने कहा, ‘कुछ असामयिक चोटों और मार्कस स्टोइनिस के संन्यास के बाद पिछले एक महीने में टीम में काफी बदलाव हुआ है। इसका सकारात्मक पहलू यह है कि हम उन खिलाड़ियों को बुलाने में सफल रहे हैं जिन्हें पिछले 12 महीने में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर सफलता मिली है। हमारे कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का मजबूत कोर चैंपियंस ट्रॉफी के इस चरण को जीतने के हमारे प्रयास में मजबूत आधार प्रदान करेगा।