हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टस और भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली के बीच की भिड़ंत ने खूब चर्चा बटोरी। चौथे टेस्ट के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर इन दोनों खिलाड़ियों की नोंकझोंक ने फैंस का ध्यान खींचा। लेकिन अब, सीरीज खत्म होने के बाद, सैम ने खुलासा किया कि विराट कोहली उनके आदर्श हैं और उनके साथ खेलना उनके लिए सम्मान की बात है।
विराट और कोंस्टस की टक्कर
26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन एक दिलचस्प घटना हुई। विराट और कोंस्टस के बीच तीखी बहस तब शुरू हुई, जब विराट का कंधा कोंस्टस के कंधे से टकरा गया। इस पर दोनों टीमों के फैंस में गहमागहमी बढ़ गई। हालांकि, सीरीज के बाद कोंस्टस ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, “मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं। मेरे परिवार के लिए विराट कोहली खास हैं, और उनके खिलाफ खेलना मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है।”
कोंस्टस ने कोहली को बताया प्रेरणा
एक इंटरव्यू में कोंस्टस ने कहा, “मैच के बाद मैंने विराट से बात की और उन्हें बताया कि मैं उन्हें बचपन से फॉलो करता हूं। उनके साथ खेलना अवास्तविक अनुभव था। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तो भीड़ उनकी तारीफ में नारे लगा रही थी। वह मैदान पर एक अलग ऊर्जा लेकर आते हैं।”
विराट की विनम्रता ने किया प्रभावित
कोंस्टस ने यह भी साझा किया कि विराट बेहद विनम्र इंसान हैं। उन्होंने बताया, “मैच के बाद विराट ने मुझे श्रीलंका दौरे के लिए शुभकामनाएं दीं। उनकी यह सादगी दिल को छू लेने वाली थी। वह एक लीजेंड हैं और मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रहेंगे।”
BGT में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
सीरीज में कोंस्टस ने 4 पारियों में 28.25 की औसत से कुल 113 रन बनाए, जिसमें एक शानदार अर्धशतक (60 रन) शामिल था। वहीं, विराट कोहली ने 5 मैचों की 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए, जिसमें पर्थ में लगाया गया शतक खास था।