
हांगझोउ . भारतीय युवा निशानेबाजों का एशियाई खेलों में सोना लूटो अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा. निशानेबाजों ने दो स्वर्ण और तीन रजत सहित पांच और पदकों पर निशाना साधा. इससे अब तक निशानेबाज छह स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य सहित कुल 18 पदक जीत चुके हैं. यह इन खेलों के इतिहास का भारतीय निशानेबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इससे पहले दोहा में 2006 में निशानेबाजों में तीन स्वर्ण सहित कुल 14 पदक जीते थे.
पलक का सोना, ईशा की चांदी पलक गूलिया और ईशा सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्रमश स्वर्ण और रजत पदक जीते. पाकिस्तान की तलत किश्माला को कांस्य पदक मिला. इसके बाद इन दोनों ने टीम स्पर्धा में दिव्या टीएस के साथ मिलकर रजत पर निशाना साधा.
तोड़ा रिकॉर्ड पलक का यह अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में पहला व्यक्तिगत पदक है. उन्होंने फाइनल में 242.1 स्कोर किया जो एशियाई खेलों में रिकॉर्ड है. ईशा ने 239.7 स्कोर किया. टीम वर्ग में ईशा (579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575) का कुल स्कोर 1731 रहा. चीन ने 1736 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता.
ऐश्वर्य, स्वप्निल व अखिल का विश्व रिकॉर्ड पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण ने विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता. ऐश्वर्य (591), स्वप्निल (591) और अखिल (587) टीम में थे जिन्होंने चीनी चुनौती से पार पाते हुए 1769 स्कोर किया. चीन (1763) को रजत मिला. ऐश्वर्य (459.7) ने व्यक्तिगत में रजत और चीन के डु लिंशू ने (460.6) खेलों का रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता. ऐश्वर्य व स्वप्निल ने क्वालीफिकेशन में पहले और दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में प्रवेश किया.
स्क्वॉश पुरुष फाइनल में, महिलाओं को कांस्य
भारतीय पुरुष स्क्वॉश टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया. वहीं महिलाओं को सेमीफाइनल में हारकर कांसे से संतोष करना पड़ा. अनुभवी सौरव घोषाल और अभय सिंह के शानदार खेल के दम पर पुरुषों ने मलेशिया को 2-0 से हराया. स्वर्ण के लिए अब उसका सामना पाकिस्तान से होगा.
सौरव ने इयान यो एनजी को और अभय ने मुहम्मद अदीन इद्रकी के खिलाफ एक समान 3-1 की जीत दर्ज की. महेश मनगांवकर को खेलने की जरूरत नहीं पड़ी. पिछली बार टीम ने कांस्य पदक जीता था.
महिला टीम को सेमीफाइनल में हांगकांग से1-2 से हार मिली. पिछली बार टीम ने रजत जीता था. जोशना चिनप्पा जीत दर्ज करने वाली एकमात्र खिलाड़ी रहीं. उन्होंने जे लोक हो को 3-2 से मात दी. तन्वी खन्ना और अनाहत हार गईं.