इन दिनों टीवी के पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति से अपनी सुर्खियों में छाए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक और धमाका करने वाले हैं. एक के बाद एक फिल्में लाकर अमिताभ इस बात का सबूत दे रहे हैं कि उनका दौर अभी खत्म नहीं हुआ है. हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म गुडबाय (Goodbye) का पहला लुक सामने आया है. इस पोस्टर में एक्टर संग साउथ की मशहूर अदाकारा रश्मिका मंदाना भी नजर आ रही हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन ने खुद इस पोस्ट को शेयर किया है जिसका कैप्शन बता रहा है कि इस फिल्म की कहानी का आधार क्या है ? साथ ही, उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है.
अमिताभ बच्चन कुर्ता पैजामा पहने विंटर जैकेट में पतंग उड़ा रहे हैं. उनके पीछे खड़ीं रश्मिका ने ओवरसाइज्ड कुर्ता पहना है. दोनों कलाकार आसमान की ओर देखते हुए पतंग उड़ा रहे हैं. अमिताभ ने पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘परिवार का साथ है सबसे खास. जब कोई नहीं होता पास, तब भी रहता है इनका एहसास. गुडबाय आपके नजदीकी सिनेमाघरों में सात अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी.‘
फिल्म के अन्य कलाकार
यह फिल्म सात अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के अन्य कलाकारों में नीना गुप्ता, पवैल गुलाटी और सुनील ग्रोवर हैं. इसे विकास बहल ने निर्देशित किया है. एकता कपूर फिल्म की प्रोड्यूसर हैं. संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है.