
Cyrus Mistry Death: बड़े उद्योगपति सायरस मिस्त्री की मौत हो गई है. उनकी मौत मुंबई के पास हुए एक सड़क हादसे में हुई. साइरस मिस्त्री शापूरजी पल्लोनजी एंड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे जो की ये उनका पारिवारिक व्यापार है. इसके साथ ही साइरस मिस्त्री साल 2012 से लेकर साल 2016 तक वे टाटा समूह के चेयरमैन पद पर भी रहे.
साइरस मिस्त्री के ग्रांडफादर शापूरजी मिस्त्री ने साल 1930 में उनकी पारिवारिक व्यापार की शुरुआत की थी और उन्ही ने उसी समय दोराब जी टाटा से टाटा समूह के स्टेक ख़रीदे थे.

- घोड़ी पर सवार दूल्हे की मौत, माहौल मातम में बदला
- रणवीर इलाहाबादिया को ढूंढ रही पुलिस, फ्लैट बंद, यूट्यूब चैनल से सारे वीडियो हटाया
- छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
- रणवीर अल्लाहबादिया फोन स्विच ऑफ कर हुए गायब, समय रैना को राहत
- Apoorva Mukhija को धमकियां मिलने पर बेस्ट फ्रेंड ने ट्रोलर्स की ली क्लास