
कोल्हापुर/पणजी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ‘इंडिया’ गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि वह सत्ता में आने पर पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने पर विचार कर रहा है. विपक्षी गठबंधन लोकसभा चुनाव में तीन अंकों के आंकड़े या सरकार बनाने के दरवाजे तक भी नहीं पहुंच सकता, लेकिन यदि उसे मौका मिला तो उसकी योजना हर साल एक प्रधानमंत्री बनाने की है. लेकिन देश इसे सहन नहीं करेगा.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, कर्नाटक में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री का पद ढाई साल के बाद उपमुख्यमंत्री को सौंपकर बारी-बारी से करने की योजना बनाई है. उनके पास छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी यही व्यवस्था थी.
संविधान बदलने का आरोप : प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस संविधान बदलना चाहती है और दलितों, ओबीसी को धर्म आधारित आरक्षण के लाभ से वंचित करना चाहती है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में दोबारा आई तो अनुच्छेद-370 बहाल करेगी और नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को रद्द कर देगी.
कर्नाटक मॉडल देश में लागू करने की साजिश: उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘कर्नाटक मॉडल’ पूरे देश में लागू करना चाहती है, जिसमें मुसलमानों को ओबीसी के 27 कोटे में शामिल किया गया था. उन्होंने कहा, इंडिया गठबंधन ने सामाजिक न्याय की हत्या करने का प्रण लिया है. उन्होंने कहा, डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करने वाली कांग्रेस धर्म आधारित आरक्षण के लिए दलितों, ओबीसी को आरक्षण लाभ से वंचित करना चाहती है.
सनातन का अपमान करने वालों का कर रहे स्वागत: मोदी ने कहा, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दो स्वयं के लक्ष्य हैं, राष्ट्रवाद और नफरत की राजनीति. द्रमुक कांग्रेस की बहुत खास है. वे सनातन को अपशब्द कहते हैं. उसके नेता सनातन को डेंगू और मलेरिया बताते हैं. उन्होंने कहा कि जो सनातन धर्म को नष्ट करने की बात करते हैं, गठबंधन के नेता उनका स्वागत करते हैं.





