
पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के वारंगल में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कर्नाटक में दिए जा रहे मुस्लिम आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की यही नीति है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक कानून लाकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्गों के आरक्षण को खत्म करके इसे मुस्लिमों को देना चाहती है. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू के त्वचा के रंग के कारण उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में हराने का प्रयास किया था. उन्होंने इस दौरान सैम पित्रोदा के बयान पर भी हमला बोला.
उन्होंने कहा कि शहजादे के अंकल ने कहा कि काले दिखने वाले लोग अफ्रीकी होते हैं. उन्होंने भारतीयों का अपमान किया है. इससे मैं बहुत गुस्से में हूं. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस या उनके सहयोगी दल जहां भी सत्ता में आए, वे राज्य उनके लिए ‘एटीएम’ बन गए. इस बार ‘इंडिया’ गठबंधन ‘पांच साल-पांच प्रधानमंत्री’ का फॉर्मूला लेकर आया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस नेता दूरबीन से सीट खोज रहे हैं.
खासतौर पर राष्ट्रपति चुनाव का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. यही नहीं सैम पित्रोदा के बयान को उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के चुनाव से जोड़ दिया. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं बहुत सोचता था, द्रौपदी जी, जिनकी बहुत प्रतिष्ठा है, आदिवासी समाज की प्रतिष्ठित बेटी हैं. जब उनको हम राष्ट्रपति बना रहे हैं, तो कांग्रेस उनको हराने के लिए इतनी मेहनत क्यों कर रही है. मुझे तब समझ नहीं आ रहा था. मुझे लगता था कि शहजादे का दिमाग ही ऐसा है. लेकिन मुझे आज पता चला कि मुर्मू जो आदिवासी बेटी हैं, उनको हराने के लिए ये लोग मैदान में क्यों उतरे थे. आज पता चला कि शहजादे के अंकल जो अमेरिका में रहते हैं, ने नया राज खोला है.’
भारतीयों को गाली दी; सैम पित्रोदा के विवादित बयान पर भड़के PM मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आज उन्होंने इतनी बड़ी गाली दे दी. तब जाकर मुझे समझ आया कि चमड़ी का रंग देखकर उन्होंने मान लिया कि मुर्मू जी अफ्रीकी हैं. इसलिए उन्होंने मान लिया कि उन्हें हराना चाहिए. आज मुझे पहली बार पता चला कि इनका दिमाग कहां काम कर रहा है? अरे चमड़ी का रंग कोई भी हो, हम तो श्रीकृष्ण की पूजा करने वाले लोग हैं.’






