
रायपुर. अनाजों के उत्पादन में केमिकल्स का उपयोग हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदेह है. हरित क्रांति के समय फर्टीलाइजर और पेस्टिसाइड का प्रयोग कृषि में किया गया, लेकिन वर्तमान स्थिति यह है कि पेस्टिसाइड और इंसेक्टिसाइड का चलन इतना बढ़ गया है कि अब ये हमारी सेहत के साथ-साथ जमीन की सेहत को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिससे कैंसर सहित कई खतरनाक बीमारियां बढ़ने लगीं.
इन बीमारियों से बचाव के लिए जरूरी है कि आप ऑर्गेनिक फूड्स का सेवन करें. यही वजह है कि रायपुरियंस भी इन दिनो Orgalife के तमाम प्रोडक्ट को खूब पसंद कर रहे है. ये प्रोडक्ट Amazon और Flipkart में भी उपलब्ध है.
राजधानी रायपुर के कोटा स्थित Maruti Lifestyle के Club Parasio में RESET में रायपुररियंस ने Orgalife के प्रोडक्ट की जमकर खरीदी की. ये इवेंट आज रात 8 बजे तक चलेगा.
हालांकि आप Orgalife के तमाम प्रोडक्ट कंपनी की वेबसाइट और Amazon और Flipkart के माध्यम से भी खरीद सकते है.

- रामलला दर्शन योजना के दर्शनार्थियों को मुख्यमंत्री साय हरी झंडी दिखाकर ट्रेन से करेंगे रवाना
- इंग्लैंड-भारत टेस्ट : भारत को जीत के लिए चाहिए 30 रन, हाथ में केवल एक विकेट
- मुख्यमंत्री साय का आह्वान : ‘वेटलैण्ड मित्र’ बनें, जैविक विरासत को बचाएं
- विष्णु के सुशासन में सोलर हाई मास्ट से रोशन हो रहा सुकमा
- अमेरिका में 8 खालिस्तानी आतंकवादी गिरफ्तार