न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मौजूदा समय में एक अलग वजह से चर्चा में हैं. यह वजह उनके प्रशंसकों को उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित कर रही है. दरअसल, जो बाइडेन न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने भाषण दिया. उनके भाषण पर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन स्टेज से नीचे उतरने लगे. वह वहां से आगे तो बढ़े लेकिन नीचे उतरने का रास्ता भूल गए और स्टेज पर ही खो जैसे गए.
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर लोग भी कमेंट कर रहे हैं. लोगों ने इस घटना को स्कैरी मूवी 3 तक कह दिया है. यह पूरी घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित ग्लोबल फंड्स सेवेंथ रेप्लिशमेंट कॉन्फ्रेंस के दौरान हुई. वह इस कॉन्फ्रेंस में भाषण दे रहे थे. जब वह स्टेज से नीचे उतरने का रास्ता खोज रहे थे तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए.
काफी देर बाद मिला रास्ता
उस दौरान वहां मौजूद शो के होस्ट ने मामला संभाला और लोगों को संबोधित किया. इससे लोगों का ध्यान बाइडेन से हटकर उसके ऊपर हो गया. होस्ट ने इस दौरान थैंक्यू नोट पढ़ा. उसी समय स्टेज पर खोए बाइडेन नीचे उतरने का रास्ता खोज रहे थे. थोड़ी देर बाद उन्हें सफलता मिली और वह नीचे उतर गए. इस पूरी घटना के वीडियो को ट्विटर पर अपलोड कर दिया गया है. अब तक इस वीडियो को 58 लाख बार देखा जा चुका है. हालांकि इससे पहले भी जो बाइडेन के साथ कुछ ऐसा ही हो चुका है.