
नई दिल्ली. राज्य सरकारों को गिराने के लिए भाजपा पर ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक सात सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति से मामले की जांच कराने की मांग करेंगे. बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में उनकी सरकार गिराने के लिए ऑपरेशन लोटस चलाया गया, जिसमें विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था.
आप विधायक आतिशी ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सात सितंबर को मिलने का समय दिया है. विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात करने जाएगा. हम उनसे ऑपरेशन लोटस के जांच की मांग करेंगे. पार्टी का कहना है कि ऑपरेशन लोटस के जरिए दूसरे राज्यों में जहां भाजपा की सरकार नहीं है वहां उसे गिराया जा रहा है.
विधायकों को खरीदकर सरकारें गिराई जा रही हैं. महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक समेत कई राज्यों में यही हुआ. दिल्ली में यही करने की कोशिश थी लेकिन यहां सफल नहीं हो पाया. पार्टी का यह भी आरोप है कि देश में ऑपरेशन लोटस के तहत 277 विधायक खरीदे गए जिसके लिए 6300 करोड़ रुपये खर्च किए गए.
- मौसम खुलते ही पर्यटकों ने बर्फीले क्षेत्रों का लिया आनंद, स्थानीय बाजारों में भी बढ़ी रौनक
- जीवंत राष्ट्र के लिए बौद्धिक विमर्श प्राणवायु होता है : प्रख्यात विचारक राम माधव
- जब हम मिट्टी में मिल रहे हो तो ये मिट्टी भी रोये इस धरती की : रुबिका लियाकत
- अमित शाह ने यूपी दिवस पर कहा—2017 से पहले कल्पना नहीं थी, यूपी अब ग्रीन डेस्टिनेशन
- औद्योगिक क्षेत्र में बड़ा हादसा, कंपनी में काम के दौरान श्रमिक की मौत






