
रायपुर. छत्तीसगढ़ की सामाजिक संस्था शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर के वृंदावन हॉल में tv राष्ट्र निर्माता शिक्षकों के सम्मान के लिए प्रज्ञ शिक्षक अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से आए हुए शिक्षकों का सम्मान किया है.
यह सम्मान उन शिक्षकों को दिया गया जो अपने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे है. सम्मान समारोह में दंतेवाड़ा बस्तर गरियाबंद बेमेतरा कवर्धा दुर्ग रायपुर सरगुजा धमतरी और आदि जिलों से शिक्षक आए हुए थे अमृत महोत्सव को देखते हुए 75 शिक्षकों का सम्मान किया गया और साथ ही इसमें कुछ समाजसेवी जो कि समाज को कुछ बेहतरीन शिक्षा दे रहे थे उन्हें भी सम्मानित किया गया सम्मानित होने वालों में राज्यपाल सम्मान से सम्मानित मधु तिवारी, पूर्णिमा सरोज, प्रज्ञा सिंह, कमल राजपुरोहित के साथ डॉ गीता सिंह ,डॉ आनंद सिंह , डॉ उदय भान सिंह चौहान रजनी वर्मा अनीता मंडावी सीमा का कठाने, रीठा साहू , गंगा शरण पासी,प्रेमलता ठाकुर ,शोभा रानी ठाकुर, शहनाज लोकेश वर्मा, निभा रानी मधु भारती वर्मा आदि का सम्मान किया गया.
सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त 78, वर्ष की सुश्री विद्या नायडू जी भी को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया . इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि हेमचंद विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया डॉ अरूणा पलटा अध्यक्षता श्रीमती शकुंतला ठाकुर विशिष्ट अतिथि नितिन भंसाली दिनेश टांक थे. शकुंतला फाउंडेशन से अध्यक्ष स्मिता सिंह संरक्षक संरक्षक संजय सहगल , सदस्य सुषमा पटनायक यशवंत साहू राजेंद्र प्रसाद राजेंद्र दिनेश ठाकुर आदि उपस्थित थे सभी शिक्षकों ने सम्मान समारोह आयोजित करने के लिए शकुंतला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ का आभार व्यक्त किया.
- पहलगाम घटना पर पीएम आवास में उच्चस्तरीय बैठक, शाह और राजनाथ भी मौजूद
- शाल्वी ग्रुप ने नवा रायपुर में मल्टिस्पेशियलिटी अस्पताल बनाने में दिखाई रुचि, सीएम साय से की मुलाकात
- पर्यटकों और पीड़ितों की सहायता के लिए त्वरित कार्रवाई, श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए चार विशेष उड़ानों की व्यवस्था
- पहलगाम आतंकी हमला: लेफ्टिनेंट पति के शव से लिपटकर रोई पत्नी हिमांशी, बोली- जय हिन्द
- खुलेआम गुंडागर्दी : स्कॉर्पियो में सवार दबंगों ने बाइकर पर किया हमला