सोनाहातू के राणाडीह गांव में डायन के आरोप में ग्रामीणों ने तीन महिलाओं की हत्या कर दी. राइलू देवी और ढोली देवी का का शव रविवार शाम मारांगबुरू पहाड़ पर मिला था. तीसरी महिला आलोमनी देवी (60) का शव सोमवार सुबह 9 बजे सोनाहातू पुलिस ने पहाड़ पर झाड़ियों से बरामद किया.
आलोमनी देवी गांव में अकेली रहती थीं. इधर, घटना की जांच के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने बुंडू के डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. कमेटी जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. एसआईटी ने सोमवार से पूछताछ भी शुरू कर दी है. डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि तीनों महिलाओं के शव मिल गए हैं.
- चाइनीज मांझे की वजह से युवक की गई जान, ऐसे हुआ हादसा
- दिल्ली चुनाव 2025: दुष्यंत गौतम का नामांकन और चुनावी माहौल
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की
- शरद पवार का दिल्ली चुनावों में राजनीतिक उलझाव: AAP या कांग्रेस?
- केजरीवाल और सिसोदिया के खिलाफ ED को मुकदमा चलाने की मिली अनुमति: केस पर असर