
सोनाहातू के राणाडीह गांव में डायन के आरोप में ग्रामीणों ने तीन महिलाओं की हत्या कर दी. राइलू देवी और ढोली देवी का का शव रविवार शाम मारांगबुरू पहाड़ पर मिला था. तीसरी महिला आलोमनी देवी (60) का शव सोमवार सुबह 9 बजे सोनाहातू पुलिस ने पहाड़ पर झाड़ियों से बरामद किया.
आलोमनी देवी गांव में अकेली रहती थीं. इधर, घटना की जांच के लिए एसएसपी किशोर कौशल ने बुंडू के डीएसपी अजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. कमेटी जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. एसआईटी ने सोमवार से पूछताछ भी शुरू कर दी है. डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि तीनों महिलाओं के शव मिल गए हैं.
- चहल और धनश्री हुए एक-दूसरे से जुदा-जुदा, तलाक का आया फैसला, चहल से मिलेंगे 4.75 करोड़ !
- तांत्रिक की अंधविश्वास भरी क्रूरता, मासूम की ले ली जान
- रायपुर के जिला पंचायत में बीजेपी ने मारी बाजी, नवीन अग्रवाल बने अध्यक्ष
- जवानों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 18 माओवादी ढेर, एक जवान शहीद
- सदन में दिव्यांगजनों की नौकरी का मुद्दा गरमाया, नेता प्रतिपक्ष ने साधा निशाना