पति से अलग होकर प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने सोमवार रात 8.30 बजे चार साल के बेटे को जहर दे खुद भी खा लिया. इससे 4 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि महिला को डॉक्टरों ने बचा लिया. बटाला के सिविल अस्पताल में दाखिल मनदीप कौर ने बताया कि उसकी शादी गांव बदोवाल के युवक से हुई थी. पति से घरेलू कलह के चलते 4 साल पहले अलग हो गई थी.
- रेलवे सुरक्षा बल ने 586 बांग्लादेशी और 318 रोहिंग्या को पकड़ा
- त्रिवेणी संगम पर आज अब तक 8.26 करोड़ से अधिक ने किया स्नान
- RG Kar Case: फांसी या उम्रकैद? दोषी संजय रॉय की मां का भावुक बयान
- राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले ट्रंप का बयान, टिकटॉक को अमेरिका में प्रतिबंधित नहीं रहने देंगे
- आज का राशिफल – 20 जनवरी 2025: जानिए! कैसा रहेगा आज का दिन
करीब 4 साल से ही आबादी मलावे दी कोठी के रहने वाले युवक के साथ लिव इन में रह रही थी. प्रेमी भी उसके साथ मारपीट करने लगा, जिस पर उसने दुखी होकर 4 साल के बेटे दीपक सिंह को पहले जगह दिया फिर खुद निगल लिया. मोहल्ले के लोगों ने एंबुलेंस के जरिए दोनों को अस्पताल पहुंचाया. इलाज के दौरान बेटे दीपक सिंह की मौत हो गई.