
दिल्ली चुनाव : दिल्ली समेत कुछ राज्यों में उपभोक्ताओं को दी जा रही फ्री बिजली फिर सवालों के घेरे में है. केंद्रीय उर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने मुफ्त की बिजली देने वाली राज्य सरकारो पर सवाल उठाए हैं, जयपुर में रिन्यूएबल एनर्जी पर मंगलवार को समीक्षा बैठक में कहा कि कुछ राज्य राजनीतिक कारणों से फ्री बिजली दे रहे हैं. इससे आर्थिक बोझ बढ़ा है. उन्होंने कहा कि फ्री की ये व्यवस्था लंबे समय तक ठीक नहीं है.
उन्होंने आगे कहा कि कोशिश करनी चाहिए कि फ्री बिजली के बजाय उपभोक्ताओं को सक्षम बनाए. कहा कुसुम योजना में जगह जगह सोलर प्लांट लगाए जा रहे हैं इससे पावर सिस्टम डि सेंट्रलाइज होगा. दरअसल राजस्थान में भी. पिछली गहलोत सरकार ने 200 यूनिट फ्री बिजली देनी शुरु की. ये फ्री बिजली बीजेपी सरकार भी अभी भी दे रही है. हालांकि माना जा रहा है जोशी का निशाना दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार पर है.