
यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. मैनपुरी लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव होंगी . दरअसल, मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी (Manipuri) सीट खाली हुई थी. मैनपुरी सीट पर यादव परिवार का कई दशकों से कब्जा है. इसके लेकर चर्चांए भी तेज थी कि मुलायम सिंह यादव की राजनीतिक विरासत कौन संभालेगा. अब सपा ने घोषणा कर दी है कि डिंपल (Dimple) यादव मुलायम की सीट पर चुनाव लड़ेंगी.
डिंपल यादव तीन साल बाद सियासी दंगल में वापसी कर रही हैं. 2019 में उन्होंने कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ा था. इसमें वह भाजपा (BJP) के सुब्रत पाठक से हार गई थीं. 44 साल की डिंपल 5वीं बार चुनाव मैदान में उतर रहीं हैं. सपा मैनपुरी से उम्मीदवार के तौर पर डिंपल यादव के अलावा तेज प्रताप यादव और धर्मेंद्र यादव के नाम पर विचार कर रही थी. मगर गुरुवार को डिंपल यादव के नाम पर मुहर लग गई.
लोकसभा उपचुनाव के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई. 10 नवंबर से ये नामांकन प्रक्रिया 17 नवंबर तक चलेगी. नामांकन के दौरान कोई समस्या न हो, शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए जिला प्रशासन देर रात तक तैयारियां करता रहा. डीएम, एसपी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ संयुक्त और अलग-अलग बैठकें की है. कलक्ट्रेट को सील कर दिया गया है. प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक ही प्रवेश कर पाएंगे.