बड़ी खबरें

समृद्धि एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर शनिवार देर रात एक मिनी बस सड़क पर खड़े कंटेनर से भिड़ गई. इस हादसे से 12 लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए.

वैजापुर थाना प्रभारी श्यामसुंदर काव्थले ने बताया कि यह हादसा जिले में एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में आधी रात को हुआ. यह स्थान जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर है. बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस ने जांबरगांव टोल प्लाजा के पास खड़े कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी. सभी बस यात्री बुलढाणा जिले में सैलानी बाबा दरगाह से नासिक लौट रहे थे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों की मौत पर दुख जताया है.

प्रधानमंत्री ने की अनुग्रह राशि की घोषणा

पीएमओ ने प्रधानमंत्री के हवाले से एक्स पर कहा, दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

 

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button