CG Crime
राजधानी में गुंडे बदमाशों की खैर नहीं, 168 आरोपी पकड़े गए

राजधानी में कानून व्यवस्था और त्योहारी सीजन ने शांति बनाये रखने के लिए पुलिस ने राजधानी में एक्टिव गुंडे- बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान शुरू किया है, इस अभियान के तहत पुलिस समस्त जिले में बदमाशों की तलाश में जुट गई है ताकि कोई भी बदमाश आने वाले त्यौहार में किसी भी प्रकार की कोई भी घटना को अंजाम न दे सके, पुलिस ने अब तक 168 गिरफ्तार कर जेल बजे दिया है, जिनमे से 148 लोगो को प्रतिबन्ध धाराओं में 16 को आम्र्स एक्ट, 2 आबकारी और 1 -1 को व्यक्ति को NDPS और को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है, साथ ही इनके पास से धारधार हथियार, तलवार और चाकू भी बरामद किया है.