बड़ी खबरेंराष्ट्र

आईएसआईएस के लिए भर्ती मामले में 21 जगह छापे

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने तमिलनाडु में 21 स्थानों पर छापे मारे. इस दौरान चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया. एजेंसी की ओर से यह कार्रवाई कोयंबटूर कार विस्फोट और आईएसआईएस भर्ती मामले में की गई.

एनआईए ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन लोगों का संबंध मद्रास अरबी कॉलेज से था. उनमें जमील बाशा उमरी भी शामिल है, जिसने कट्टरवाद को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की स्थापना की थी.

एनआईए ने कहा कि दो अन्य, मौलवी हुसैन फैजी उर्फ मोहम्मद हुसैन फैजी और इरशथ जमील और मद्रास अरबी कॉलेज के पूर्व छात्र हैं. छापेमारी के बाद गिरफ्तार किए गए चौथे आरोपी की पहचान सैयद अब्दुर रहमान उमरी के रूप में हुई है. उसके पास से आईएसआईएस से जुड़ा आपत्तिजनक साहित्य बरामद हुआ. उस पर कोयंबटूर कार बम विस्फोट मामले से जुड़े आरोपियों को भड़काने का आरोप है.

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर रश्मिका का बयान कीर्ति सुरेश ने की शादी यशस्वी को छोड़ निकली टीम इंडिया की बस सिराज-हेड विवाद,आईसीसी ने लगाया जुर्माना