धर्मबड़ी खबरें

आज के राशिफल(रविवार 11 फरवरी 2024): जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

मेष– प्रापर्टी संबंधी विवाद के समाधान की उम्मीद है, उलझे मामले सुलझ जायेंगे. समय पर सोचे हुये कार्य बनगंे उलझे मामले सुलझ जायेंगे. शुभ समाचार मिलेगा.

वृषभ– नए सौदे कारोबारी विस्तार में सहायक रहेंगे. मित्रों कुटुम्बियों के सहयोग से पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति होगी. प्रयास करने पर सफलता का योग है.

मिथुन– रचनात्मक कार्यो से जुडे़ लोग सम्मान हासिल कर सकते हैं, खर्च पर काबू रखें. परोपकारी कार्यो में यश मिलेगा. नौकरी में अधिनस्थ कर्मचारियों का सहयोग पूर्ण रहेगा.

कर्क– नए कार्य की शुरूआत में थोड़ी परेशानी होगी, धार्मिक आयोजन का योग है. नवीन निर्माण कार्य में शिथिलता रहेगी. किसी सदस्य की अस्वस्थ्यता से चिन्ता रहेगी.

सिंह– दूसरों की बातों पर भरोसा करने की बजाय खुद देख परखकर फैसला लें, पठन पाठन प्रवास आदि में रूचि रहेगी. संबंधों का विकास होगा. श्रम अधिक होगा.

कन्या– कैरियर को लेकर चल रही उहापोह दूर होसकती है. विद्यार्थी परीक्षा परिणाम को लेकर चिंतित हो सकते हैं. न्यायालयीन समस्याओं का सरलता से समाधान होगा.

तुला– अधिकारियों से कार्य के संबंध में उचित आश्वासन मिलेगा. व्यवसायिक कार्यो की पूर्ति होगी. भाग्यवर्धक प्रयास सफल होगा. अनावश्यक विवादों को बढ़ावा न देवें.

वृश्चिक– अनजाने में हुई भूल का प्रायश्चित करना पडे़गा. खानपान की गड़गड़ी से शारीरिक शिथिलता रहेगी. सोचे हुये कार्यो में विलंब होगा. लाभ प्राप्त होने का योग बनेगा.

धनु– जानते बूझते हुये भी कोई गलती कर देंगे, बुजुर्गो के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. राजकीय कार्यो में सफलता मिलेगी. निजी पुरूषार्थ बना रहेगा.

मकर– वित्तीय घाटे की पूर्ति के लिये नया कार्य शुरू कर सकते हैं. प्रियजन से उपहार पाकर खुशी होगी. भाग्यवर्धक समाचार मिलेंगे. श्रम अधिक करना पडे़गा.

कुम्भ– जिस कार्य को हाथ में लिया है, वह पूरा ही होगा. आप विरोधियों को मात देने में नाकाम रहेंगे. आकस्मिक लाभ होगा. आय के एक से अधिक साधन उपलब्ध रहेंगे.

मीन– पारिवारिक अपेक्षाओं को पूरा करने मे नाकाम रहेंगे, जिससे परिजन नाराज हो सकते है. मानसिक पीड़ा कष्टदायक रहेगी. अनावश्यक कार्यो में धन व्यय होगा.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button