नई दिल्ली. राज्य सरकारों को गिराने के लिए भाजपा पर ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक सात सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे. इस दौरान वह राष्ट्रपति से मामले की जांच कराने की मांग करेंगे. बताते चलें कि आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में उनकी सरकार गिराने के लिए ऑपरेशन लोटस चलाया गया, जिसमें विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया गया था.
आप विधायक आतिशी ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सात सितंबर को मिलने का समय दिया है. विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात करने जाएगा. हम उनसे ऑपरेशन लोटस के जांच की मांग करेंगे. पार्टी का कहना है कि ऑपरेशन लोटस के जरिए दूसरे राज्यों में जहां भाजपा की सरकार नहीं है वहां उसे गिराया जा रहा है.
विधायकों को खरीदकर सरकारें गिराई जा रही हैं. महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक समेत कई राज्यों में यही हुआ. दिल्ली में यही करने की कोशिश थी लेकिन यहां सफल नहीं हो पाया. पार्टी का यह भी आरोप है कि देश में ऑपरेशन लोटस के तहत 277 विधायक खरीदे गए जिसके लिए 6300 करोड़ रुपये खर्च किए गए.
- एल्विश यादव के साथ दिखी हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा, भड़के यूजर
- त्योहारी सीजन की धूम : 50 हजार करोड़ रुपये का कारोबार, लाखों को रोजगार
- जम्मू-कश्मीर में नई सरकार : उमर अब्दुल्ला इस तारीख को लेंगे सीएम पद की शपथ
- महामाया माता का विशेष श्रृंगार, माथे पर सजा 1.75 किलो का स्वर्ण मुकुट
- मुख्यमंत्री साय ने विजयदशमी पर्व पर किया शस्त्र पूजन