छत्तीसगढ़रायपुरराष्ट्र

रायपुर में अवैध पार्किंग और अतिक्रमण पर एक्शन

रायपुर में सड़क किनारे अतिक्रमण और अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की गई है. नेशनल हाइवे रिंग रोड-1 पर सर्विस लेन के किनारे रखे कबाड़ गाड़ियों को जब्त किया गया है. ठेलों को भी हटवाया गया है. शहर के अलग-अलग इलाकों में निगम की टीम ने कार्रवाई की है. शास्त्री चौक पर अवैध रूप से पार्क किए गए 72 ऑटो और ई-रिक्शा चालकों पर 57 हजार का जुर्माना लगाया गया.

भाटागांव ब्रिज के सर्विस रोड किनारे गैरेज मालिकों ने बिजली खंभों की आड़ में कई खराब गाड़ियों का रखा था. ग्राहकों की गाड़ियों को भी सर्विस लेन पर पार्क कराया जा रहा था. इससे सर्विस लेन पर अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती थी.

इसके पहले रायपुर में बड़ी कार्रवाई की गई

5 दिसंबर को सालेम स्कूल के पास, मोतीबाग में चौपाटी हटाई गई. यहां 35 से ज्यादा ठेले हटाए गए. उसी रात GE रोड में कार्रवाई की गई. यहां 40 अवैध ठेले हटाए गए.

6 दिसंबर को विधानसभा रोड में सरकारी जमीन पर हुए कब्जे को हटाया गया. यहां 3 दुकानों पर बुलडोजर चला. साइंस कॉलेज के पास 57 अवैध ठेले और गुमठियों को हटाया गया. बकरा मार्केट के पास अवैध चबूतरों को तोड़ा गया.

7 दिसंबर को अनुपम गार्डन के पास लगाई गई अवैध दुकानों को हटाया गया. भारत माता चौक, अशोक नगर में सड़क किनारे लगे अवैध दुकानों पर कार्रवाई हुई. अलग-अलग जगहों पर 60 से ज्यादा अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button