कॉर्पोरेट
Adani की कंपनी NDTV में 29.18% स्टेक लेगी

अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड (AMNL) इनडायरेक्ट तरीके से NDTV में 29.18% हिस्सेदारी लेगी. 23 अगस्त को आई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी जानकारी मिली. अडानी ग्रुप NDTV में हिस्सेदारी लेने के लिए ओपन ऑफर पेश करेगा.
यह अधिग्रहण AMG Media Networks Limited (AMNL) की पूर्ण सहयोगी इकाई विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VPCL) के जरिए किया जाएगा. AMG Media Networks Limited (AMNL) पर अडानी एंटरप्राइजेज का मालिकाना हक है.