छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश के बाद नक्सलियों के विरूद्ध पुलिस अभियान में आई तेजी, 11 गिरफ्तार

रायपुर. मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सल को प्रदेश की बड़ी समस्या बताया था. उन्होंने सख्त लहजे में कहा था कि नक्सलियों से बातची करने का कोई सवाल ही नहीं उठता.

इसी क्रम में अब राज्य में नक्सलियों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दंतेवाड़ा में 10 और बीजापुर में 01 नक्सली गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और केन्द्रीय बलों के जवानों ने नक्सलियों के विरूद्ध शुरू किया सघन अभियान चलाया है.    माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने एरिया डॉमिनेशन और कॉम्बिंग अभियान में भी तेजी आई है.

बता दें कि बस्तर अंचल में नक्सल घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर नक्सल गतिविधियों पर कड़ाई से अंकुश लगाने के दिए थे निर्देश.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button