रायपुर. हरेली त्यौहार के अवसर पर श्री दूधाधारी मठ तथा इससे संबंधित जैतू साव मठ, शिवरीनारायण मठ सहित सभी मठ मंदिरों में कृषि यंत्रों की विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। श्री दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग ने अपने संदेश में कहा कि- हरेली का त्यौहार पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है, इसमें कृषि यंत्रों नांगर, फावड़ा, कुदाली, गैंती आदि की कृतज्ञता स्वरूप पूजा अर्चना करने की परंपरा है। सनातन धर्म में संपूर्ण विश्व को ही ईश्वर का स्वरूप माना गया है, गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने लिखा है कि -सियाराम मय सब जग जानी। अर्थात संपूर्ण जगत के चर और अचर सभी ने भगवान विराजित हैं। हरेली त्यौहार की उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।
826 1 minute read