बड़ी खबरें

एम्स ने कैंसर मरीजों के लिए विशेष ऐप बनाया

एम्स में कैंसर का इलाज करा रहे मरीजों के लिए एक अच्छी खबर है. एम्स के कैंसर अस्पताल ने पंजीकृत मरीजों की घर बैठे मदद के लिए एक ऐप तैयार किया है.

पैलियेटिव केयर नाम के इस ऐप के जरिए अस्पताल में इलाज करा रहे ऐसे मरीजों को मदद मिल सकेगी जिन्हें पैलियेटिव केयर की जरूरत है. इस ऐप के जरिए कैंसर के मरीज घर बैठे ही अपने लक्षण ऐप में लिख सकते हैं, जिसकी जानकारी एम्स में इलाज करने वाले डॉक्टरों तक पहुंच जाएगी. डॉक्टर मरीज को घर बैठे ही परामर्श दे सकेंगे.

एम्स के चिकित्सक प्रोफेसर राकेश गर्ग ने बताया कि कई कैंसर मरीज फॉलोअप में ऐसी समस्या लेकर अस्पताल में दिखाने आते हैं, जिन्हें हम उन्हें घर बैठे ही ऐप के जरिए परामर्श कर सकते हैं.

ऐसे मरीजों को बेवजह अस्पताल आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर हमें लगता है कि मरीज को अस्पताल बुलाना है तो उसी समय तय कर अस्पताल आने के लिए भी कह सकते हैं. एप की मदद से मरीज के फोन पर दवाई खाने का संदेश भी भेजा जाता है, ताकि दवा छूट न जाए और उपचार प्रभावित न हो सके.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button