National
अखिलेश यादव बोले-वो गर्मी निकलाते, इस बार जनता भाप निकल देगी

गोरखपुर में शनिवार को कार्यकर्ता सम्मेलन को अखिलेश यादव ने संबोधित किया। कहा,’ मुझे लगता है कि इस बार इन्हें छठें चरण में बहुत सारी चीजें याद आ जाएंगी। वैसे तो गोरखपुर के लोग काफी अच्छे हैं। बहुत सीधे हैं। इतना सम्मान और प्रेम मुझे कहीं और नहीं मिलता, जितना यहां मिलता है। लेकिन बाबा कहते हैं कि गर्मी निकाल देंगे। मुझे तो लगता है कि यहां का नौजवान, यहां का गरीब मजदूर इनकी भाप निकाल देगा ‘
कहा कि वो कहावत आपने सुनी होगी, न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी। क्योंकि जब सब बिक जाएगा तो नौकरी कहां से मिलेगी। यह लोग 5 साल मलाई खाते रहे, 5 साल खजाना लूटते रहे। 11 लाख खाली पदों पर भर्तियां तक नहीं निकाली। 3 साल में बच्चों की शिक्षा और स्कूल बर्बाद हो गई। लेकिन हम सबकी मदद करेंगे। 69000 घोटाला भी हम ठीक करेंगे। जिससे हमारे युवाओं को हक और सम्मान मिल सके