अखिल भारतीय कायस्थ महासभा छत्तीसगढ़ के द्वारा थैंक गॉड फ़िल्म में आराध्य देव चित्रगुप्त भगवान के ग़लत चित्रण के लिए FIR कराने का ज्ञापन दिया गया

आने वाली फ़िल्म thank God में जिस तरह से कायस्थों के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी का उपहास करते हुए अशोभनीय ओर अपमान जनक तरीके से दिखाया गया है उसे कायस्थ समाज बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करेगा । इसके विरोध में इस फ़िल्म के कलाकारों और निर्माता निर्देशक के खिलाफ खमारडीह थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया गया की। समाज के द्वारा फ़िल्म के निर्माता और कलाकारों के विरोध में नारेबाज़ी भी की गई । पूरे देश में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुबोध कांत सहाय जी के नेतृत्व में समाज के द्वारा विरोध किया जा रहा है । अभी तक उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान एवं झारखंड में FIR दर्ज की जा चुकी है ।

आज के इस विरोध में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खरे, राष्ट्रीय सचिव रज्जन श्रीवस्तव, अरुण श्रीवस्तव, राजेश सक्सेना, जेपी श्रीवस्तव, राजेन्द्र श्रीवस्तव, युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, दिवाकर सिन्हा, राजेन्द्र वर्मा, राकेश वर्मा, मनोज खरे, सुशील श्रीवस्तव, अशोक श्रीवस्तव, संजय वर्मा जी, दीपक श्रीवस्तव, निशेष खरे, आशीष श्रीवस्तव, अनिमेष श्रीवस्तव, अभिषेक वर्मा, निर्मल निगम, डॉ एस के श्रीवस्तव, डॉ विवेक, दिवाकर कुलश्रेष्ठ, महिला प्रदेश महामंत्री श्रीमती अनुषा श्रीवस्तव, श्रीमती अमृता श्रीवास्तव, श्रीमती नीलिमा श्रीवस्तव, श्रीमती सुषमा श्रीवस्तव, श्रीमती ज्योति खरे, श्रीमती जया श्रीवस्तव, श्रीमती काजल सिन्हा, अमित वर्मा, अभिषेक सक्सेना, विश्वानशू श्रीवस्तव, अंकित श्रीवस्तव, वैभव खरे, गर्वित श्रीवस्तव, रोमी माथुर, विनय श्रीवस्तव, अनामय श्रीवस्तव, अमृतांश श्रीवस्तव आदि काफी संख्या में समाज के वरिष्ठगन,महिलाएं एवम युवा शामिल हुए ।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button