दुनियाराष्ट्र

अमेरिका ने  भारत को अपना महत्वपूर्ण साझेदार बताया

वाशिंगटन .  अमेरिका ने एक बार फिर भारत को अपना महत्वपूर्ण साझेदार बताया है. अमेरिका का यह बयान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के अपने अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन सहित शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व के साथ बातचीत के लिए एक महत्वपूर्ण दौरे पर वाशिंगटन पहुंचने से पहले आया है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने गुरुवार देर शाम डोभाल की अगले हफ्ते होने वाली वाशिंगटन यात्रा के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत कई क्षेत्रों में अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण भागीदार है, जिनमें व्यापार क्षेत्र, सुरक्षा सहयोग और तकनीकी सहयोग भी शामिल है.

पटेल ने कहा कि वह आगामी बैठकों के मद्देनजर इस पर अधिक जानकारी नहीं देना चाहेंगे. यह (भारत-अमेरिका संबंध) हमारे लिए निश्चित रूप से बहुत महत्वपूर्ण है. हालांकि अभी तक दोनों देशों ने डोभाल की यात्रा की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

भारत-चीन की स्थिति पर रख रहे बारीक नजर

चीन और भारत के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर अमेरिका ने कहा कि हम स्थिति पर बारीक नजर रख रहे हैं. हमें खुशी है कि जो तनाव 2020 से लगातार बना हुआ था, बीते दिसंबर में दोनों ही देश विवादित सीमा से पीछे हट गए हैं. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने गुरुवार देर शाम पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि 2020 में लद्दाख सीमा संघर्ष दोनों पक्षों के बीच प्रमुख मुद्दा बना हुआ है. अमेरिका हर स्थिति की निगरानी कर रहा है. राहत की बात ये है कि दोनों पक्षों के बीच शांति स्थापित हो गई है. अप्रैल 2020 से, भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की स्थिति पर कई दौर की राजनयिक और सैन्य स्तर की बैठकें भी हुई हैं.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button