Nationalट्रेंडिंग न्यूज़
देश की अखंडता खतरे में डालने वाली खबरों से बचें : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि देश के मीडिया संस्थानों को भारत की अखंडता के लिए खतरा उत्पन्न करने वाली आधारहीन खबरों को जगह नहीं देनी चाहिए. उनकी यह टिप्पणी क राहुल गांधी के लोकतंत्र खतरे में वाले बयान के संदर्भ में देखी जा रही है.
एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, देश के भीतर से या विदेश से जाहिर की गई निराधार/अप्रमाणित और अतार्किक राय देश की लोकतांत्रिक प्रकृति को नष्ट नहीं कर सकती. मैं मीडिया बिरादरी से सतर्क रहने और ऐसी आवाजों और आख्यानों को जानबूझकर या अनजाने में जगह देने से बचने का आग्रह करता हूं. उन्होंने कहा, एक कहावत है कि तथ्य ‘दैवीय’ होते हैं और ‘राय’ स्वतंत्र होती है. मैं यहां इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हमारे महान राष्ट्र की लोकतांत्रिक प्रकृति हमेशा एक तथ्य बनी रहेगी.