बड़ी खबरेंराष्ट्र

थल सेना 200 स्वदेशी होवित्जर तोपें खरीदेगी

नई दिल्ली. भारतीय थलसेना अपने बेड़े में 200 नए हल्के होवित्जर और 400 टोड गन सिस्टम शामिल करेगी. ऊंचाई पर स्थित इलाके जैसे वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास सुरक्षा घेरे को मजबूत बनाने के लिए 105 एमएम कैलिबर गन से लैस 200 होवित्जर तोप के लिए सेना जल्द ही टेंडर जारी कर सकती है.

सूत्रों के अनुसार मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी कंपनियों से ये खरीदारी पूरी होगी. रक्षा सूत्रों का दावा है कि ये पहला मौका है जब भारतीय आर्टिलरी के पास 105 एमएम गन से लैस होवित्जर तोप होंगी. इन तोपों को सेना सीमा पर अग्रिम चौकियों पर तैनात करेगी. होवित्जर हल्की तोप है, जिसे दुर्गम स्थानों पर भी आसानी से तैनात किया जा सकता है.

400 टोड गन सिस्टम की खरीदारी के लिए 30 को होने वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक में चर्चा होगी. थलसेना आर्टिलरी रेजिमेंट कैलिबर टोड गन सिस्टम में विशेषज्ञता हासिल करना चाहती है.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button