गृहमंत्री और एसपी को गाली देने वाले कांग्रेसी को किया गिरफ्तार, यहां से हुई अरेस्टिंग
आरोपी को डोंगरगढ़ रोड से किया गया अरेस्ट

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और एसपी को गाली देने वाले ललित साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। बता दें ललित साहू का गृहमंत्री और SP को गाली देने वाला वीडियो वायरल हुआ था। जिसेक बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे डोंगरगांव के रास्ते में धर दबोचा।
बता दें ललित साहू के इस वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों से गाली गलौज और प्रदेश के मंत्री को औकात दिखाने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करने लगे। जिसके बाद आखिरकार उस कांग्रेस नेता (ललित साहू) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें अपनी राजनीतिक रसूख की सनक में ललित साहू ने सारी मर्यादा को तोड़ते हुए वर्दीधारी पुलिस जवानों के साथ जहां सरेराह जमकर गालियां दी। वहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि दम हो तो एसपी को बोल दो गाड़ी को ले जाकर दिखाये। खाकी पर राजनीतिक धमक का रौब दिखाना था तो नेताजी ने अपने ही पार्टी के गृहमंत्री तक को नहीं बख्शा।