मनोरंजनदिल्लीदुनियाब्रेकिंग न्यूज
महज 29 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा,इस कारण हुई ….
महज 29 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली : कोरियन फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस पार्क सू रयून की मृत्यु हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को जब एक्ट्रेस अपने घर जा रही थी तो वो सीढ़ियों से गिर गई थीं. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 29 साल की पार्क सू रयून ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पार्क सू रयून ने साल 2018 में ‘टीआई टेन्योर’ से डेब्यू किया था. इसके बाग पार्क सू रयनू को कई म्यूजिक में देखा गया जैसे कि ‘मिस्टर डेस्टनी’ और ‘द डेज वी लव्ड’. इसके बाद इन्होंने कोरियन शो ‘स्नोड्रॉप’ में काम किया। इसी शो ने एक्ट्रेस को पहचान दिलाई. जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस के पार्थिव शरीर को सुवोन अस्पताल में रखा गया है।