छत्तीसगढ़

आलोचकों को भज्जी का जवाब:जिन्होंने संघर्ष देखा, वही कीमत जानते हैं, नहीं तो आप किस्मत वाले हैं; पंजाब से सांसद IPL में कर रहे कमेंट्री

पंजाब से राज्यसभा के सांसद बने क्रिकेटर हरभजन सिंह भज्जी ने आलोचकों को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा – जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है वही आपके संघर्ष की कीमत जानते हैं। नहीं तो औरों के लिए आप सिर्फ किस्मत वाले हैं। भज्जी की यह बात इसलिए अहम है क्योंकि आम आदमी पार्टी (AAP) ने उन्हें पंजाब से राज्यसभा सांसद बनाया है।

जिसको लेकर विरोधी निशाने साध रहे हैं। भज्जी के पंजाब के लिए किए काम का हिसाब मांगा जा रहा है। वहीं जीत का सर्टिफिकेट लेने न आने की वजह से भी वह विरोधियों के निशाने पर थे। भज्जी इस वक्त IPL में कमेंट्री कर रहे हैं। वहीं चंडीगढ़ में सेंट्रल सिविल सर्विस रूल्स को लेकर भी उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।हरभजन जालंधर के रहने वाले हैं। वह पंजाब में क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं। क्रिकेट से सन्यास के बाद उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग की। फिर उन्होंने राजनीतिक पारी की तैयारी शुरू कर दी। वह काफी देर तक भाजपा के संपर्क में रहे। इसके बाद कांग्रेस प्रधान नवजोत सिद्धू ने भी उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया। हालांकि इन सबको गच्चा देते हुए भज्जी ने राजनीतिक करियर की सेफ शुरूआत चुनी। वह आप से राज्यसभा के सदस्य बन गए।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button